लखनऊ:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यूपी के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे होने और आतंकी संगठन अलकायदा की हिटलिस्ट में होने के कारण पीएम मोदी की रैली को लेकर बहराइच में सिक्स लेयर सिक्योरिटी का खाका खींचा गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार को होने वाली परिवर्तन रैली के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं।
एसपीजी के अलावा 12 पुलिस अधीक्षक, 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 44 पुलिस उपाधीक्षक, 70 थाना प्रभारी, 450 सब इंस्पेक्टर और दो हजार कान्सटेबलों के साथ आठ आठ कंपनी पीएसी तथा अर्धसैनिक बल के जवान रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं.
CCTV द्वारा पूरे रैली स्थल की निगरानी
विशेष प्रशिक्षण प्राप्त आतंकवाद रोधी स्क्वायड (एटीएस) की टीमों व स्नाइपर्स दलों को एसपीजी और प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा चिहिनत महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है और सीसीटीवी द्वारा पूरे रैली स्थल की निगरानी की जा रही है.
इससे पहले मोदी गाजीपुर में 14 नवंबर, आगरा में 20 नवंबर, कुशीनगर में 27 नवंबर, मुरादाबाद में तीन दिसंबर को परिवर्तन रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. बहराइच रैली के बाद मोदी कानपुर में 18 दिसंबर को परिवर्तन रैली संबोधित करेंगे. अगले साल दो जनवरी को उनके राजधानी लखनऊ में महारैली को संबोधित करने की संभावना है.
फासले में लम्बी दूरी रखी जायेगी. चुनिंदा नेताओं के अलावा किसी भी हार पहनाने और गुलदस्ते देने की इजाजत नहीं होगी. शुक्रवार को सेना के चॉपर ने रिहर्सल की. लेकिन जैसे ही चॉपर खेत में बने हेलीपैड पर उतरे वैसे ही चॉपर के पहिए जमीन में धंस गये.
चॉपर के पायलट ने तीन पर लैंडिंग का अभ्यास किया, लेकिन हर बार पहिया धंस गया. पायलट की रिपोर्ट के आधार पर एसपीजी ने तीन में से एक हेलीपैड को निरस्त कर दिया है और इसे बड़ी चूक माना है. बहराइच डीएम अभय सिंह ने बताया कि एसपीजी के मानकों के आधार पर हेलीपैड बनाया गया था. अब और बेहतर बनाया जाएगा.
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बहराइच में 11 दिसम्बर को विशाल परिवर्तन रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि परिवर्तन रैली में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र सिंह शामिल होंगे.