प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज उनके 81वें जन्मदिन पर बधाई दी। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि उनके जैसा राष्ट्रपति पाकर देश को गर्व है जिनके ज्ञान से राष्ट्र लाभान्वित हुआ है। मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उनके व्यापक अनुभव और ज्ञान से राष्ट्र काफी लाभान्वित हुआ है। मैं उनके दीर्घायु होने एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'प्रणब दा हमेशा हर चीज से उपर भारत के हित को रखते हैं। हम इतना योग्य और ज्ञानी राष्ट्रपति पाकर गौरवान्वित हैं।' मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
11th December, 2016