चेन्नईः
-
चक्रवाती तूफान वरदा ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है. तूफान और तेज हवाओं के कारण तटीय इलाकों में जगह-जगह नुकसान हुआ है. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में भी तेज हवाओं से कई जगह कारें और टैंकर पलट गईं, पोल गिर गए.
जैसा कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि चक्रवाती तूफान वरदा चेन्नई तक आते-आते कमजोर होगा, वैसा नहीं हुआ। 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह चक्रवाती तूफान कहर बनकर चेन्नई पर बरपा और यह अब तक कम से कम दस लोगों की जान ले चुका है।
चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक चेन्नई के अलावा कांचीपुरम, विल्लुपुरम और तिरूवल्लूर जिले में लगातार बारिश होने की संभावना है। मौत की खबरें इन्हीं जिलों से आई हैं।
मौसम विभाग का अनुमान हुआ फेलः
-
- वरदा की वजह से हुई मौतों के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।
- इस चक्रवात के बारे में मौसम विभाग ने जो अनुमान लगाया था, वह फेल हो गया।
- इस बारे में स्काइमेट वेदर चीफ मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने कहा, 'वरदा के बारे में जितना अनुमान लगाया गया था, यह उतना कमजोर नहीं हुआ।
- जब वरदा चेन्नई के उत्तरी तट पर आया तो यह बहुत भीषण रूप में था।'
13th December, 2016