लखनऊः
-
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नई सौगात लेकर आए हैं। सातवें वेतन आयोग का इतंजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को अखिलेश सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंगलवार को मंजूरी दे दी है।
इसके लागू होने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की थंख्वा में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में सातवें वेतन आयोग के लागू होने से लगभग 22 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है.
गठबंधन पर बोले अखिलेशः
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के गठबंधन करने वाली बात पर कहा कि गठबंधन से 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. उन्होंने कहा, 'वैसे तो हम बहुमत की सरकार बना रहे हैं, लेकिन अगर कोई गठबंधन हो जाएगा तो 300 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी.'
13th December, 2016