लखनऊः
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट DAIL 100 के खिलाफ साजिश करने का मामला सामने आया है। इस सिस्टम को ध्वस्त करने के लिए प्लांड तरीके से ब्लैंक कॅाल्स की गई। इन ब्लैक कॅाल्स को जब ट्रेस किया गया तो इनमें से ज्यादातर एक ही आईपी एड्रेस से की गई थी। यहां तक कि एक टाइम में लगभग 600 कॅाल्स एक टाइम में की गई।
50 सेकेंड की थीं ब्लैंक कॉल्सः
-
- ये सभी ब्लैंक कॉल्स 50 सेकेंड के लिए चलती थीं। इस दौरान कॉलर की तरफ से कोई भी मैसेज ड्रॉप नहीं किया जाता।
- इसकी वजह से करीब 50 सेकेंड के लिए एक कस्टमर केयर एग्जिक्युटिव बीजी रहता है। क्योंकि वो इस दौरान फोन डिस्कनेक्ट नहीं कर सकता।
- अलग-अलग इलाकों से आईं ब्लैंक कॉल्स
- यूपी डायल 100 को जांच में पता चला कि ये ब्लैंक कॉल्स अलग-अलग इलाकों से आई थीं।
- जिस हिसाब से बल्क में ब्लैंक कॉल्स की गईं हैं उससे यह लगता है कि पूरे प्लांड तरीके से इस साजिश पर काम किया गया है।
सर्विस प्रोवाइडर को भेजा जाएगा नोटिसः
-
- एडीजी ट्रैफिक अनिल अग्रवाल ने इस साजिश के खिलाफ बताया कि ब्लैंक कॉल्स करने वाले सभी आईपी एड्रेस को नोट कर लिया गया है।
- इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
- साथ ही जो भी इस साजिश के पीछे है उनके नाम जल्द उजागर किए जाएंगे।
14th December, 2016