यूरिड मीडिया:-
उत्तर प्रदेश के 12 करोड़ मतदाताओं को बसपा मुखिया मायावती आैर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपमानित कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने मतदाताओं को वस्तु बना दिया है जो एक दूसरे को हस्तांरित किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में हार का खीज मिटाने के लिए अखिलेश यादव कहते है कि बसपा ने भाजपा को अपना वोट ट्रांन्सफर करा दिया आैर शून्य पर पहुच गयी जबकि दूसरी तरफ मायावती कहती है बसपा ने नही सपा ने अपना वोट भाजपा को ट्रांन्सफर करा दिया। बसपा वोट प्रतिशत के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है। सवाल यह उठता है कि क्या मतदाता वस्त्रु हो गया है जो मायावती व अखिलेश भाजपा को दे सकते हैं। माया, अखिलेश का यह बयान आपत्तिजनक आैर मतदाताओं को अपमानित करने वाला है।
थमी नही सपा में रार...
प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री शारदा प्रताप शुक्ला आैर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयानों से स्पष्ट है अभी तक यादव परिवार में छिड़ी वर्चस्व की जंग समाप्त नही हुई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण गिराये जाने पर शारदा प्रताप शुक्ला ने हाईकोर्ट में पीआईएल करने वालों को सपा महासचिव रामगोपाल का आदमी बताया आैर कहा कि श्री यादव के इशारे पर ही पीआईएल की गयी है। दूसरी तरफ टिकट बंटवारे पर अखिलेश यादव का कहना कि जिताओं प्रत्याशियों का प्रचार करने जायेगें आैर टिकट तो चुनाव के अंतिम समय तक भी बदला जा सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा अपराधियों को टिकट देने पर श्री अखिलेश यादव कहते हैं इसकी जानकारी मुलायम सिंह यादव को दी जाएगी आैर उनका निर्णय अंतिम होगा। शिवपाल सिंह यादव भी अपनी सरकार को घेरने से नहीं चुके नोट बन्दी पर आनलाईन लेन-देन न हो पाने के पीछे गांव में बिजली न होना बताया। कुल मिलाकर यादव परिवार के बीच छिड़ी जंग जारी है।
उत्तर प्रदेश के 12 करोड़ मतदाताओं को बसपा मुखिया मायावती आैर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपमानित कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने मतदाताओं को वस्तु बना दिया है जो एक दूसरे को हस्तांरित किया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में हार का खीज मिटाने के लिए अखिलेश यादव कहते है कि बसपा ने भाजपा को अपना वोट ट्रांन्सफर करा दिया आैर शून्य पर पहुच गयी जबकि दूसरी तरफ मायावती कहती है बसपा ने नही सपा ने अपना वोट भाजपा को ट्रांन्सफर करा दिया। बसपा वोट प्रतिशत के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है। सवाल यह उठता है कि क्या मतदाता वस्त्रु हो गया है जो मायावती व अखिलेश भाजपा को दे सकते हैं। माया, अखिलेश का यह बयान आपत्तिजनक आैर मतदाताओं को अपमानित करने वाला है।
प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा अपराधियों को टिकट देने पर श्री अखिलेश यादव कहते हैं इसकी जानकारी मुलायम सिंह यादव को दी जाएगी आैर उनका निर्णय अंतिम होगा। शिवपाल सिंह यादव भी अपनी सरकार को घेरने से नहीं चुके नोट बन्दी पर आनलाईन लेन-देन न हो पाने के पीछे गांव में बिजली न होना बताया। कुल मिलाकर यादव परिवार के बीच छिड़ी जंग जारी है।
14th December, 2016