नई दिल्लीः
-
अभी देश नोटबंदी के दर्द से कराह ही रहा था कि अब मंहगाई की दोहरी मार पड़ने के लिए तैयार है। जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दामों में 6 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी होने वाली है। इसका कारण है कि पिछले दो हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इसीलिए माना जा रहा है कि भारत समेत दुनियाभर के बड़े क्रूड इंपोर्ट करने वाले देशों में सस्ते पेट्रोल और डीजल का दौर अब खत्म हो गया है। लिहाजा 2017 के पहले छह महीने में घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम 80 रुपए तक पहुंच सकते है।
पिछले दिनों तेल उत्पादन देशों में बैठक हुई। 2001 के बाद हुई इस बैठक में तेल उत्पादन घटाने पर सहमति बनी। ऐसा होने के बाद बाजार के विशेषज्ञों का अनुमान है कि सरकार दामों में 6 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती है।
15th December, 2016