न्यूयॉर्क:
- फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शुमार किया गया है। मोदी की इस लिस्ट में नौंवा स्थान हासिल हुआ है। इस लिस्ट में टॉप पर रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन हैं और दूसरे नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को जगह मिली है।
दुनिया के 74 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची फोर्ब्स ने जारी की है। फोर्ब्स का कहना है कि 1.3 बिलियन की आबादी वाले देश में भारतीय प्रधानमंत्री काफी पॉपुलर हैं।
फोर्ब्स की सूची में ये हैं दस ताकतवर लोगः
-
1. व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
2. डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति)
3.एंगेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर)
4. शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
5. पोप फ्रांसिस (वेटिकन के पोप)
6. जेनेट येलन (यूएस फेड की प्रमुख)
7. बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक)
8. लैरी पेज (गूगल के सह-संस्थापक)
9. नरेंद्र मोदी (भारत के पीएम)
10. मार्क जकरबर्ग (फेसबुक के सीईओ)
15th December, 2016