मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को हमीरपुर दौरे पर जाएंगे. वे यहां पर यूपी-100 समेत कई परयोजनाओं की शुरुआत, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री यूपी पुलिस की महत्वकांक्षी योजना डायल-100 शुरुआत करेंगे. इसके अलावा बांदा में 4 नये पुल, 2 रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे शिलान्यास,बांदा 2 रेलवे ओवर ब्रिज और 2 नदी ब्रिज का शिलान्यास करेंगे. 160 करोड़ की लागत से सेतु निगम इन ब्रिज का निर्माण करेगा.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जालौन के नून नदी पर बने नये ब्रिज का लोकार्पण भी करेंगे. सेतु निगम ने 6.80 करोड़ की लागत से इस पुल को बनाया है. बिलराया-पनवाड़ी राजमार्ग पर बना सेतु निगम का ब्रिज का भी लोकार्पण होगा.
15th December, 2016