नई दिल्लीः
-
नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने जनता को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बृहस्पतिवार को नई स्कीम लॉन्च की. इसके तहत डिजिटल पेमेंट का जरिया अपनाने वाले लोगों को सरकार डिस्काउंट के अलावा 1 करोड़ रुपये तक का इनाम भी देगी.
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस आकर्षक योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह स्कीम ग्राहकों के साथ ही दुकानदारों के लिए भी जारी की गई है.
डिजि धन योजना व्यापारियों को लक्ष्य करके लाई गई है. उसे अधिकतम 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. यह दोनों योजनाएं 25 दिसंबर से शुरू होंगी और अगले वर्ष 14 अप्रैल तक चलेगी.
14 अप्रैल को उपभोक्ताओं को महापुरस्कार क्रमश: एक करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये का दिया जाएगा, जबकि व्यापारियों को 50 लाख, 25 लाख और 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
'लकी ग्राहक योजना' के तहत रोज 15000 विजेताओं का चयन होगा और हर विजेता को 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा. यह योजना 100 दिन तक चलेगी.