बीजेपी महिला मोर्चा सम्मेलन में भाग ले रही स्वाति सिंह ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा. स्वाति सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी में बचपना है. उनको राजनीति की समझ नहीं है।
राहुल ने कहा था, वो बोलेंगे तो भूकंप आ जायेगा:
- राहुल गाँधी ने कहा था कि संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है।
- जब वो संसद में बोलेंगे तो भूकंप आ जायेगा।
- स्वाति सिंह ने मथुरा में महिला मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल को राजनीति की समझ नहीं है वर्ना ऐसे बयान नहीं देते.
- उनके बयान बचकाने हैं और राहुल में बचपना है।
- स्वाति सिंह ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा।
- इस महिला मोर्चा सम्मेलन में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद रहीं।
- स्वाति सिंह ने मायावती पर भी हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद मायावती बौखला गई हैं।
- जनता के अधिकारों को बेचकर कमाया हुआ धन बेकार हो गया है।
- नोटबंदी के बाद मायावती परेशान हैं।
- उनका कालाधन बेकार हो गया है।
- इसलिए मायावती अब बीजेपी पर आरोप लगा रही हैं।
- देश की जनता सब कुछ समझ रही है।
- नोटबंदी देशहित में लिया गया फैसला है।
16th December, 2016