श्रीनगरः
-
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांपोर में आतंकी हमले मे सेना के तीन सूबेदार शहीद हो गए। शनिवार को आतंकियों ने सैन्य काफिले पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में दो जवानों सहित तीन लोग जख्मी हो गए। हमले में लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने पुष्टि हुई है। संबधित सूत्रों ने बताया कि हमला करने वाले तीन वही आतंकी थे, जो 15 दिसंबर को रत्नीपोरा-पुलवामा में हुई बैंक डकैती में शामिल थे।
जख्मी होने के बाद भी ड्राइवर ने नहीं रोकी बसः
-
- आतंकियों की संख्या दो बताई जा रही है।
- उनकी साजिश फायरिंग कर बस को रोकने की थी ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान किया जा सके।
- एक आतंकी ने सड़क के बीचोंबीच आकर बस ड्राइवर को निशाना बनाया, लेकिन गोली लगने के बाद भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी।
- ड्राइवर बस को आर्मी कैंप तक पहुंचाने में कामयाब रहा।
- जिसकी वजह से नुकसान कम हुआ। माना जा रहा है कि अगर बस वहीं रुक गई होती ताे नुकसान ज्यादा होता।
18th December, 2016