लखनऊः
- आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव लगातार इनॉगरेशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी सीएम करीब 60 हजार करोड़ की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें से बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो अभी अधूरे पड़े हैं। सीएम खुद कह चुके हैं कि चुनाव की घोषणा जितनी देर में होगी, उद्घाटन उतने ही ज्यादा होंगे। ये रुकने वाले नहीं हैं।
अखिलेश ने मंगलवार को डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान को 1200 करोड़ की योजनाओं का देंगे तोहफा दिया। उन्होंने कई विश्वस्तरीय सुविधाओं का शिलान्यास किया। लोहिया संस्थान में कैंसर पीड़ितों के लिए विश्वस्तरीय इलाज की व्यवस्था होगी। गोमतीनगर विस्तार में 200 बेड का अस्पताल बनेगा। इतना ही नहीं, आज से लोहिया संस्थान में मरीजों की मुफ्त सेवा शुरू होगी। किडनी ट्रांसप्लांट और लीवर का विश्वस्तरीय इलाज होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री शिवकांत ओझा और सीएम के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन भी मौजूद थे।
20th December, 2016