लखनऊः
-
नोटबंदी के बाद चंडीगढ़ में हुए नगर निकाय चुनावों में वोटों की गिनती शुरु हो गई है. 26 में से 24 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी को इस चुनाव में अच्छी बढ़त मिलती दिख रही है. 24 में से 19 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. अकाली दल को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की जीतः
-
- भाजपा इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की जीत बता रही है.
- भाजपा का कहना है केंद्र सरकार के नीतियों का फायदा निकाय चुनाव में मिला है.
- स्वच्छ सरकार को जनता ने पसंद किया और भाजपा को इतने सीटों पर जीत मिली.
इन सीटों पर मिली भाजपा को जीतः
-
- टीवी रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ में वार्ड नं 17 से भाजपा की आशा जैसवाल ने 1700 वोट से जीत दर्ज की है.
- वार्ड नं 21 से भाजपा के गुरप्रीत ढिलों ने 262 वोटों से जीत दर्ज की.
- वार्ड नं 24 से भाजपा के अनिल दुबे 5000 वोटों से जीत गये हैं.
- वार्ड नं 10 से अकाली भाजपा के हरदीप सिंह ने जीत दर्ज की.
- वार्ड नं 13 से भाजपा की हीरा नेगी ने और वार्ड नं 22 से भाजपा के देवेश मोदगिल ने 1975 वोटों से, वार्ड नं 2 से भाजपा की राजबाला मालिक जीती हैं.
20th December, 2016