चेन्नई:
-
तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राजमोहन राव के घर पर आयकर विभाग ने आज छापा मारा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्ना नगर के उनके आवास पर छापेमारी के अलावा 10 अन्य जगहों पर भी कार्रवाई जारी है. राव के आवास पर आज तड़के आईटी अधिकारियों की टीम पहुंची. इस टीम में पांच अधिकारी हैं. खबर है कि आईटी अधिकारियों की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि इस साल के आरंभ में ही पी राजमोहन राव को तमिलनाडु के मुख्य सचिव का पदभार दिया गया था. फिनासियल एक्सप्रेस के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम पी राजमोहन राव के पुत्र के भी खातों और अन्य संपत्तियों को खंगाल रही है.
सूत्रों के मुताबिक, इन छापों का कनेक्शन बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि शेखर रेड्डी के यहां छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई थी।
पता चला था TN के टॉप आईएएस से लिंकः
-
- शेखर रेड्डी के अलावा श्रीनिवास रेड्डी के यहां भी छापे पड़े थे।
- दोनों रेत खनन के कारोबार से जुड़े हैं।
- शेखर को एआईएडीएमके के कई नेताओं का करीबी बताया जा रहा है।
- सूत्रों के अनुसार, शेखर रेड्डी का संबंध तमिलनाडु के टॉप आईएएस अफसर से भी बताया गया था।
- शेखर रेड्डी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम मंदिर के ट्रस्ट का सदस्य भी था।
- छापे के बाद उसकी मेंबरशिप छीन ली गई थी।