गाजीपुरः
- गाजीपुर में पुलिस वालों ने एक लावारिस व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम (पीएम) के बाद दाह संस्कार करने की जगह उसके शव को बोरे में बंद कर गाजीपुर के डीएम आवास के बगल से गुजरने वाले नाले में फेंक दिया। मामले का खुलासा होने पर आरोपी सिपाही व होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया।
शव की शिनाख्त नही हो पाई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो मालूम चला कि इस शव का तो पिछले 15 दिसंबर को ही पोस्टमार्टम हो चुका है।
ये सुनकर पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। तफ्तीश की गई तो खुलासा हुआ कि गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती एक लावारिस व्यक्ति कि पिछले 12 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
22nd December, 2016