केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने खुद को निकम्मी सांसद बताया है. अपने संसदीय क्षेत्र झांसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आई उमा भारती ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के विकास कार्यों से संतुष्ट नहीं हूं. कम विकास के कारण मैं अपने आप को निकम्मी मानती हूं. मैं अपने संसदीय क्षेत्र बहुत कम आई हूं. मैं सिंघासन पर नहीं बैठूंगी.
उमा भारती ने अखिलेश यादव के संबंध में कहा कि मेरा मुकाबला अखिलेश यादव से नहीं, उनके पिता मुलायम सिंह यादव से है. अभी अखिलेश को राजनीतिक का क, ख, ग, घ सीखना है.
राहुल गांधी के बयानों पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दरअसल राहुल गांधी को पीएम मोदी के कपड़े बदलने से दिक्कत है. अगर राहुल बोलें तो मैं उन्हें झांसी से कपड़े भेज देती हूं. उमा ने कहा कि भारत में नोटबंदी के बाद पाकिस्तान में भी नोटबंदी हो रही है. नोटबंदी के कारण अब आगे और ज्यादा विकास होगा.