बहराइच:-
काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर आज अपने बहराइच दौरे के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम ने मेरे किसी भी सवाल कजवाब नहीं दिया। आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि आप(नरेंद्र मोदी) मेरा मज़ाक उड़ाओ पर सवालों का जवाब तो दो।
क्या कहा राहुल गांधी ने...
- स्वतन्त्रता सेनानी की कर्मभूमि में आकर खुशी हुई है।
- संसद में सवाल के जवाब नहीं दिये पीएम।
- सवाल पूछने वालों का मज़ाक उड़ाया गया।
- सवाल मैंने नहीं, देश के गरीबों ने पूछा है।
- कल गुजरात में पीएम मोदी से 2-3 सवाल पूछे थे।
- पीएम ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
- आप(नरेंद्र मोदी) मेरा मज़ाक उड़ाओ पर सवालों का जवाब तो दो।
- बैंक की लाइन में लगे लोग चोर नहीं, ईमानदार लोग हैं।
- सूट-बूट वाले लोग बैंक की लाइन में नहीं, बैंक के पीछे लगते हैं।
- बैंकों की लाइन में एक भी अमीर आदमी नहीं दिखा।
- काँग्रेस देश से भ्रष्टाचार को हटाना चाहती है।
- आज मैं फिर से पीएम मोदी से सवाल पूछना चाहता हूँ।
- किसानों के लिए पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया।
- किसानों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।
- नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं।
- पीएम मोदी ने कहा बैंकों की लाइन में चोर लगे हुए हैं।
- मजदूरों के बारे में कहा ये लोग गड्ढा खोदते हैं।
- कालाधन भारत में 1% लोगों के पास है।
- 99% ईमानदारों के पास कालधन नहीं।
- किसानों के बारे में पीएम ने कुछ नहीं कहा।
- पीएम ने किसी को 15 लाख रुपए नहीं दिये।
22nd December, 2016