बलरामपुरः
-
इंसानियत को शर्मसार करने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का है जहां एक डॅाक्टर ने रुपए न मिलने पर प्रेग्नेंट महिला का ऑपरेशन करने से मना कर दिया। पति अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को ठेले पर लेकर सरकारी और प्राइवेट हॅास्पिटल के चक्कर काटता रहा, लेकिन किसी ने भी महिला को एडमिट नही किया।
- मामला यूपी के बलरामपुर जिले का है। यह जिला प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी यादव का गृह जनपद है।
- स्वास्थ्य मंत्री का होने के बावजूद यहां एक शख्स को अपनी पत्नी के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा।
- रुपए के अभाव में डॉक्टरों ने इलाज करने से इनकार कर उसे बहराइच रेफर कर दिया, जिसके बाद पीड़ित अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर ठेले पर सुबह से शाम तक बलरामपुर के हर सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल का दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन किसी भी डॉक्टर ने पीड़ित शख्स की गर्भवती पत्नी का इलाज करना मुनासिब नहीं समझा।
सौजन्य सेः- भास्कर
22nd December, 2016