नई दिल्लीः
- नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नई-नई योजनाएं ला रही है। इसी दिशा में आज एक और बड़ी शुरूआत होगी। आज से डिजिटल पेमेंट करने पर अगले 100 दिनों तक 15,000 लोगों को हर रोज 1000 हजार रुपए मिलेंगे। यह रकम लकी ड्रॉ के माध्यम से दी जाएगी।
केंद्र सरकार देश के 100 शहरों में अगले 100 दिनों के लिए लकी ग्राहक योजना तथा डिजी-धन व्यापार योजना के तहत पुरस्कारों की शुरुआत करेगी. नीति आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी. अगले 100 दिनों तक कुल 15,000 उपभोक्ताओं को 1,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि के लिए लकी ग्राहक योजना के पहले ड्रॉ की शुरुआत नई दिल्ली में रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे.
25th December, 2016