न्यूयॉर्कः
- यह फर्जी खबर आई कि इस्राइली रक्षामंत्री ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ इस्लामाबाद की भूमिका को लेकर 'परमाणु हमले' की धमकी दी है, जिसके बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस्राइल को परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की धमकी दे डाली.
'न्यूयॉर्क टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी खबर के फैलने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी.
ट्विटर के एक पोस्ट के मुताबिक इस्राइल की ओर से पाकिस्तान को परमाणु हमले की धमकी दिए जाने की फर्जी खबर के बाद आसिफ ने इस्राइल को आड़े हाथों लिया.
मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'इस्राइली रक्षा मंत्री ने सीरिया में दाएश के खिलाफ पाकिस्तान की भूमिका की कल्पना करते हुए परमाणु हिंसा की धमकी दी.' उन्होंने कहा, 'इस्राइल यह भूल रहा है कि पाकिस्तान भी परमाणु संपन्न है.'
कैसे फर्जी साबित हुई खबरः
-
- दरअसल, न्यूज स्टोरी में इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर का नाम गलत बताया गया था। देश के पूर्व मंत्री मोशे यालॉन के हवाले से यह न्यूज चलाई गई थी।
- जबकि मौजूदा वक्त में इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर एविगदोर लिबरमैन हैं।
- इजरायल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी ट्वीट कर न्यूज को फर्जी बताया है। कहा, "पाकिस्तान डिफेंस मिनिस्ट्री को भेजी गई रिपोर्ट पूरी तरह झूठी है।"
- द टाइम्स ऑफ इजरायल ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा, "इजरायल ने कभी भी पब्लिकली न्यूक्लियर आर्म्स रखने की बात नहीं की और न ही न ही इससे कभी इनकार किया है। इजरायल ने किसी को न्यूक्लियर हमले की धमकी भी नहीं दी।"
-
25th December, 2016