यूरिड मीडिया:-
बसपा बॉस मायावती के भाई आनंद कुमार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। आईटी ने मायावती के भाई आनंद कुमार को बेनामी संपत्ति के मामले में यह नोटिस भेजा है।
मायावती के भाई पर आईटी का शिकंजा:
- जानकारी के अनुसार मायावती के भाई के आनंद कुमार के खिलाफ नोएडा में बेनामी संपत्ति जुड़ा नोटिस दिया गया है।
- आनंद कुमार पर बेमानी संपत्ति के लिए सांठगांठ करने का भी आरोप लगा है।
- आनंद कुमार पर पहले भी गलत तरीके से ट्रांजैक्शन करने के आरोप लग चुके है।
- उनका काफी पैसा रियल स्टेट के व्यापार में लगा हुआ है।
- मायावती की सरकार के दौरान आनंद 50 कंपनियों के मालिक भी बन बैठें थे।
- आईटी ने आनंद कुमार के साथ ही नोएडा के कई अन्य बिल्डरों को भी ऐसा ही नोटिस थमाया है।
26th December, 2016