कानपुरः
- कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह 12988 अजमेर-सियालदह ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 48 लोगों के जख्मी होने की खबर है। शुरुआती खबर के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। ट्रेन के 2 डिब्बे नहर में भी गिर गए। इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की भी खबर है।
घायलों में से 13 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है। कानपुर देहात की सीएमओ के अनुसार दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
20 नवंबर को भी हुआ था रेल हादसाः
-
- कानपुर देहात के रेलवे स्टेशन पुखरायां के पास 20 नवंबर की सुबह करीब 3.15 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई थी।
- हादसे में 14 डिब्बे पटरी से उतर थे। इसमें 145 लोगों की मौत हुई, जबकि 175 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।
- कानपुर सीएमओ के अनुसार अभी 25 लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
28th December, 2016