उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में कराए जा सकते हैं, जबकि बाकी राज्यों एक चरण में मतदान की संभावना है.
चुनाव आयोग बुधवार को उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा.
माना जा रहा है कि आयोग बुधवार दोपहर 12 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीख तय कर सकता है. इससे पहले मंगलवार को आयोग की एक अहम बैठक हुई थी. इसमें इन 5 राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी व नोडल अधिकारी शामिल हुए थे.
तारीखों का ऐलान होते ही इन पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता प्रभाव में आ जाएगी. उत्तरप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई, उत्तराखंड का 26 मार्च और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च तक का है. पंजाब में 2012 के विधानसभा चुनाव 30 जनवरी को कराए गए थे. ऐसे में विधानसभा के कार्यकाल को देखते हुए फरवरी से पहले चुनाव कराना जरूरी है.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. केंद्रीय गृह मंत्रालय पांचों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान तैनाती के लिए करीब 85,000 सुरक्षाकर्मी देने की बात कर चुका है. इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठक करके चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
आयोग ने मार्च में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्यों के बोर्ड के साथ भी विचार-विमर्श किया है. चुनाव तारीखों की घोषणा करते समय इस तरह के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में कराए जा सकते हैं, जबकि बाकी राज्यों सभी सीटों पर एकसाथ ही मतदान होगा.
4th January, 2017