समाजवादी पार्टी का विवाद अपने ही वोट बैंक को बिगाड़ने जुड़ गई है। मुस्लिम समाज में पकड़ रखने वाली सपा इसी धड़े से अगल होती दिख रही है। शनिवार को सैफी समाज के लोगों ने मुलायम आवास पर प्रदर्शन कर कई मुद्दों पर जवाब मांगें।
सैफी समाज का प्रदर्शन :
सपा में झगड़े से उपापोह की स्थिति में पड़े मुस्लिम समाज का प्रदेश में सब्र का बांध टुटता नज़र आ रहा है।
सैफी समाज के लोगों ने आज मुलायम आवास पर प्रदर्शन किया।
उन्होंने सवाल उठाया कि सपा के झड़गे से सैफी समाज के लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है,
ऐसे में प्रदेश भर के मुसलमान किस ओर जाएं इसका जवाब दिया जाए।
साथ ही उन्होंने अपील कि सपा आपसी विवादों को भुलाकर एक साथ चुनाव लड़े।
अन्यथा इसका खामयाजा पार्टी को आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में पड़ सकता है।
मुलायम आवास पर पहुंचे शिवपाल :
मुलयाम सिंह यादव के आवास पर शिवपाल यादव सुबह से ही जमे हुए हैं।
दोनों के बीच पार्टी विवाद के निपटारे के लिए वार्ता जारी है।
शिवपाल आज दूसरी बार सपा प्रमुख मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे है।
इससे पहले वह 1 घंटे की बैठक कर चुके थे।
7th January, 2017