नई दिल्ली-- नोटबंदी को लेकर विरोध जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सोमवार को यहां मोदी सरकार के नोटबंदी अभियान और कथित रोजवैली घोटाले में पार्टी विधायकों की गिरफ्तारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया, ‘हम जांच के नाम पर षड़यंत्र और नोटबंदी के नाम पर अत्याचार की निंदा करते हैं।’ पार्टी के 34 सांसदों ने साउथ एवेन्यू पर ‘धरना’ दिया।
इसी तरह के विरोध प्रदर्शन बंगाल, भुवनेश्वर, पंजाब, किशनगंज, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, झारखंड में किए जा रहे हैं जो तीन दिनों तक जारी रहेंगे। पार्टी ने एक बयान में कहा कि नोटबंदी से लोगों को जो परेशानी हो रही है, उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
कथित रोजवैली चिटफंड घोटाले में पार्टी के सांसद तपस पॉल और सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मोदी सरकार के नोटबंदी अभियान के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है।
9th January, 2017