यूरिड मीडिया ग्रुप-- लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों को ऐलान होने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें भी लगभग तय हो गई है। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद यह पक्का हो गया है कि परीक्षाएं चुनाव प्रक्रिया होने के बाद करवाई जाएगी और यह तारीखें आगे बढ़ाई जा रही है। पहले परीक्षाएं मार्च के शुरू में ही आयोजित की जानी थी, लेकिन चुनावों के चलते इन्हें आगे शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से आयोजित की जा सकती है और यह परीक्षाएं होली की छट्टियों के बाद से शुरू की जाएगी।
बता दें कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 11 मार्च को खत्म होगी, इसलिए उसके बाद होली की छुट्टी और उसके बाद परीक्षाएं करवाई जाएगी। दरअसल 2012 में भी विधानसभा चुनाव के बाद 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं थी। वहीं बोर्ड की ओर से पूर्व में कार्यक्रम जारी कर फरवरी में परीक्षा कराने की घोषणा की गई थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने रोक लगा दी। इसके बाद बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को लेकर दुविधा की स्थिति बन गई थी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में तकरीबन 60 लाख 29 हजार 252 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्षा 10 में 3404571 विद्यार्थी और 12वीं कक्षा में 26 लाख 24 हजार 681 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
11th January, 2017