यूरिड मीडिया ग्रुप- लखनऊ | मुलायम सिंह यादव के यू- टर्न लेने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मिलने तो पहुँच गए | पर विवादों और रिश्तो में जमी बर्फ पिघल न सकी | दोनों के बीच करीब डेढ़ घण्टे तक बातचीत हुई ,सपा में विभाजन का संकट अभी टाला नहीं है |
भरोसेमंद सूत्र का कहना है की मुलायम अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं है | तो अखिलेश ,रामगोपाल को किनारे करने के लिए सहमत नहीं है | मुलायम अखिलेश की पसंद के उम्मीदवार घोषित करने के लिए राजी तो है ,लेकिन टिकेट बटवारे में आखिरी फैसला खुद ही चाहते है |
मुलाकात ऐसे समय हुई जब मुलायम ने एक दिन पहले ही स्पष्ट किया की अगले मुख्यमंत्री अखिलेश ही होंगे | अखिलेश पौने 11 बजे मुलायम से मिलने पहुचे और अकेले में बातचीत हुई | इस दौरान विवाद से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई
11th January, 2017