यूरिड मीडिया ग्रुप | गांधीनगर रिज़र्व बैंक (आरबीआइ) के गवर्नर उर्जित पटेल ने मन है की नोटबंदी से कुछ समय तक अर्थव्यवस्था में मंडी का महूल रहेगा | लेकिन लंबे समय में यह कदम फायदेमंद रहेगा | उन्होंने कहा की इससे महगाई दर कम होगी | मार्च में यह चार फीसद के आस पास रहेगा | कम मंहगाई का नतीजा ब्याज दर में कमी के रूप में सामने आएगा | पटेल ने सरकार से केंद्र व राज्यो की उधारी और मंहगाई को काबू में रखने की भी अपील की है | उर्जित वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल समिट को संबोधित कर रहे थे |
12th January, 2017