उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. आचार संहिता के उल्लंघन और आगामी चुनाव को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसी के चलते पुलिस द्वारा लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है. आज हजरतगंज चौराहे पर जारी सघन चेकिंग अभियान के दौरान तमाम अधिकारी मौजूद थे. इसी बीच समाजवादी पार्टी की MLC लीलावती कुशवाहा की सरकारी गाड़ी का भी चालान किया गया. चालन को लेकर सपा MLC और अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई. लेकिन सत्ता की हनक दिखाने के बावजूद महिला एमएलसी का चालान कर दिया गया।
पुलिस के अभद्र व्यवहार से आहात महिला MLC धरने पर बैठीं
आगामी चुनाव को लेकर सख्त ही पुलिस द्वारा लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे पर लगातार चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान.
इस चेकिंग अभियान के दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
सघन चेकिंग अभियान के दौरान सपा MLC लीलावती कुशवाहा का भी चालन किया गया
हालांकि महिला एमएलसी ने पुलिस के सत्ता की हनक दिखाने की बहुत कोशिश की.
लेकिन लखनऊ पुलिस और RTO के सामने इनकी एक ना चली .
चालान के दौरान सपा MLC लीलावती कुशवाहा के और RTO पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई.
जिसके बाद सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने हज़रतगंज चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया
सपा MLC का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है जिससे वो बहुत आहात हुई हैं.
बता दें कि सपा MLC लीलावती कुशवाहा पुलिसकर्मी पर कार्यवाही मांग को लेकर धरना कर रही हैं.
बहरहाल लीलावती कुशवाहा को समझा बुझा कर धरना समाप्त करा दिया गया है.
12th January, 2017