उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव 2017 की हलचल तेज हो गई है। राजधानी के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में पिछले पांच साल में कुल 1.88 लाख वोटर बढ़े हैं। साल 2012 में विधानसभा चुनाव के वक्त राजधानी के कुल नौ विधानसभा क्षेत्रों में करीब 3.32 वोटर थे, जबकि पुनरीक्षण मतदाता सूची में राजधानी में कुल 35.12 लाख वोटर बताए गए हैं। लखनऊ के 9 विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या के बारे में विधानसभावार बता रहा है।
लखनऊ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में हैं इतने वोटर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर द्वारा जारी की गई मतदाता पुनरीक्षण सूची के मुताबिक, जिले के नौ विधानसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 35,11,619 मतदाता करेंगे।
हलाकि अभी कुछ और वोटरों की संख्या चुनाव तक बढ़ सकती है।
फिलहाल पुनरीक्षण सूची के आधार पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने की तैयारी शुरू हो गई है।
इस सूची के अनुसार राजधानी के लखनऊ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में 6,25,764 कुल जनसंख्या है।
इसमें 1,96,750 पुरुष वोटर, 1,69,553 महिला वोटर, 2 थर्ड जेंडर कुल मिलकर 3,66,305 वोटर हैं।
बता दें कि जिले में सिर्फ इसी साल 1,28,211 वोटरों के नाम मतदाता सूची में बढ़ाए गए हैं।
जबकि पुनरीक्षण की प्रक्रिया के बाद 59,917 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।
13th January, 2017