यूपी में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. इसी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आचार संहिता लागू है. ऐसे में चुनाव आयोग के सख्त दिशा निर्देश के बाबज़ूद जनपद आगरा में लगातार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की खबरे आ रही है. सपा प्रत्याशी क्षमा जैन सक्सेना पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज होने के बाद अब आचार संहिता उल्लंघन का आगरा में नया मामला सामने आया है.
बसपा प्रत्याशी वाल पेंटिंग के ज़रिये कर रहे हैं चुनाव प्रचार
ताजनगरी आगरा में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला थमने का नाम नही ले रहा है.
आज एक तरफ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अखिलेश यादव की फोटो लगे राशन कार्ड बांटने का मामला सामने आया है.
वहीँ दूसरी तरफ आगरा में बसपा प्रत्याशी वाल पेंटिंग के जरिये ना केवल अपना चुनाव प्रचार कर रहे है बल्कि आचार संहिता की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे है.
ऐसे में आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराने का दावा करने वाला आगरा जिला प्रशासन अपनी आखे मूदे बैठा है.
जब बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद रैना से इस मामले में बात कि गई तो जिला अध्यक्ष ने मामला संज्ञान में ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.
वहीँ एडीएम सिटी आगरा ने बताया मामला अभी अभी संज्ञान में आया है और प्रत्याशियों सहित बसपा नेताओ पर भी कार्यवाही की जाएगी.
बता दें कि बसपा प्रत्याशी गुत्यारि लाल दुबेश ,बसपा नेता चौधरी बशीर और बरकत अली द्वारा वाल पेंटिंग के माध्यम से आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है.
13th January, 2017