उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2017 में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा ठोंक रहे हैं। लेकिन भाजपा की रणनीति पर उसका आईटी सेल पानी फेर सकता है।
करोड़ों खर्च कर रही भाजपा लेकिन लुटिया डुबा रहा सेल
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने आईटी सेल पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है।
ताकि सोशल इंजीनियरिंग के जरिये यूपी में भी भाजपा की सरकार बन सके।
लेकिन दूसरी तरफ भाजपा उत्तर प्रदेश का आईटी सेल हेड संजय रॉय ब्राम्हणों पर ट्विटर के जरिये अशोभनीय टिप्पड़ी कर रहा है।
सोशल मीडिया पर संजय ने बेटियों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा है।
उसने बेटियों पर अमर्यादित टिप्पड़ी करने के साथ आपत्ति जनक टिप्पड़ी की है।
आईटी सेल के हेड के यह कारनामें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।
हलाकि इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
13th January, 2017