यूरिड मीडिया ग्रुप.लखनऊ | मतदान के महापर्व में इस बार २५ लाख युवा वोटर पहली बार अपनी सरकार चुनेगे | लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का असर यह रहा की 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओ ने जमकर उत्साह दिखाया और बढ़ी संख्या में वोटर बने | वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के अभियान की शुरुआत में इस आयु वर्ग की संख्या 3089 लाख ही थी जो अंतिम मतदाता सूची में 3.89 लाख और बढ़कर 24 .46 लाख हो गयी
13th January, 2017