उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने से होना है जो की सात चरणों में पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा . बता दें कि मुज़फ्फरनगर में भी मतदान प्रथम चरण में होना है. लेकिन मुज़फ्फरनगर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए काफी चुनोतीपूर्ण है.
मुज़फ्फरनगर के 156 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील घोषित
प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने से होना है जो की सात चरणों में पूरा किया जायेगा.
प्रथम चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा किया जायेगा.
बता दें कि मुज़फ्फर नगर जिले में भी प्रथम चरण में मतदान किया जायेगा.
हालांकि मुज़फ्फरनगर में भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए भी काफी चुनोतीपूर्ण है.
ऐसे में मुज़फ्फर नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि जिले में 1819 बूथ हैं जी की पिछली बार से 50 ज्यादा है.
उन्होंने बताया कि डाटा और गोपनीय बाते शामिल करते हुए हम लोगों ने चिन्हित कर लिया की संवेदनशील बूथ कितने होंगे , संवेदनशील लोग कितने हैं उनका संवेदनशील होने के कारक कौन-कौन लोग हैं.
इस आधार पर 156 पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील बूथ घोषित किया गया है.
जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जायेगा.
बुढाना ब्लॉक के 26 पोलिंग बूथ,चरथावल ब्लॉक के 16 पोलिंग बूथ,सदर ब्लॉक के 24 पोलिंग बूथ ,
पुरकाजी ब्लॉक के 27 पोलिंग बूथ ,खतौली ब्लॉक के 15 पोलिंग बूथ और मीरापुर सीट के 48 पोलिंग बूथों को अभी तक अति सवेदनशील बूथों को श्रेणी में रखा गया है.
इन सब बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेरामिल्ट्री फ़ोर्स तैनात की जायेगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है.
14th January, 2017