साइकिल चुनाव चिन्ह पर लड़ाई के अंतिम दौर में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव गुट के दिग्गज निर्वाचन आयोग के सामने लगभग चार घंटे तक बहस करते रहे । चुनाव आयोग ने दोनों गुटों का अपना अपना पक्ष रखने के लिए शुक्रवार दोपहर 12 बजे का समय दिया था। इसके 15 मिनट पहले मुलायम सिंह यादव अपने आवास से शिवपाल यादव, आशुमलिक,आदित्य यादव के निकले और पांच मिनट बाद ही चुनाव आयोग पहंुच गए। मुलायम सिंह यादव के पांच मिनट बाद ही रामगोपाल यादव, किरणमय नंदा, सुरेन्द्र, नीरज शेखरा, जावेद अली, और अक्षय यादव भी आयोग पहंुच गए। सबसे पहले अखिलेश गुट की अपना पक्ष रखने को कहा गया।
14th January, 2017