यूरिड मीडिया ग्रुप लखनऊ शनिवार से सूर्य उत्तरायण हो जायंगे। पूस विदा हो चुका है और माध ने दस्तक दे दी है। लेकिन राजधानी में राते अभी वैसी ही सर्द महसूस हो रही है जैसे मानों पूस की रात हो। शुक्रवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे सरक कर शून्य की करीब रिकार्ड हुआ। शनिवार को जब लोग मकर संक्राति का त्यौहार मनाएंगे तापमान में बेहद मामूली राहत ही मिलने की उम्मीद है।
14th January, 2017