यूरिड मीडिया न्यूज। मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर नोटबंदी के मामले में बसपा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ राजनीतिक साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा नेता और उसके चहेते दूध के धुले हैं तो नोटबंदी के 10 माह पहले से बाद तक का पूरा हिसाब दें। देश के 300 सर्वोच्च राजनेताओं व उनके परिवारों की राजनीति में आने से पहले व बाद की संपत्ति आदि का खुलासा भी किया जाए। हिसाब उजागर न करने से इनके हरिश्चंद्र, ईमानदार और बेदाग होने का पर्दाफाश हो जाएगा। ऐसा न कर इन्हें कुछ भी टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार भी नहीं रह गया है। 1मायावती ने कहा कि वास्तव में बसपा की मजबूती देख उसे सत्ता में आने से रोकने के लिए ही भाजपा अब मीडिया के एक वर्ग को मैनेज कर उनके परिवार के खिलाफ खबरें दिखा रही है, नहीं तो अब तक के कार्यकाल में पहले उसे कोई कमी क्यों नहीं दिखाई दी और दूसरों के परिवार में भी कमी नहीं दिखी। बसपा सुप्रीमो ने इसे दलितों के प्रति जातिवादी मानसिकता करार देते हुए कहा कि भाजपा के इस घिनौने हथकंडे से उन्हें फायदा ही हो रहा है इसलिए वह सफाई देने के बजाय भाजपा का आभार प्रकट करती हैं।मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार पर नोटबंदी के मामले में बसपा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ राजनीतिक साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा नेता और उसके चहेते दूध के धुले हैं तो नो बंदी के 10 माह पहले से बाद तक का पूरा हिसाब दें। देश के 300 सर्वोच्च राजनेताओं व उनके परिवारों की राजनीति में आने से पहले व बाद की संपत्ति आदि का खुलासा भी किया जाए। हिसाब उजागर न करने से इनके हरिश्चंद्र, ईमानदार और बेदाग होने का पर्दाफाश हो जाएगा। ऐसा न कर इन्हें कुछ भी टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार भी नहीं रह गया है। 1मायावती ने कहा कि वास्तव में बसपा की मजबूती देख उसे सत्ता में आने से रोकने के लिए ही भाजपा अब मीडिया के एक वर्ग को मैनेज कर उनके परिवार के खिलाफ खबरें दिखा रही है, नहीं तो अब तक के कार्यकाल में पहले उसे कोई कमी क्यों नहीं दिखाई दी और दूसरों के परिवार में भी कमी नहीं दिखी। बसपा सुप्रीमो ने इसे दलितों के प्रति जातिवादी मानसिकता करार देते हुए कहा कि भाजपा के इस घिनौने हथकंडे से उन्हें फायदा ही हो रहा है इसलिए वह सफाई देने के बजाय भाजपा का आभार प्रकट करती हैं।
16th January, 2017