यूरिड मीडिया न्यूज। नई दिल्लीं। देश में नए नोटों की आपूर्ति में सुधार को देखते हुए रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने एटीएम से नकदी निकालने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब बैंक ग्राहक एटीएम से एक कार्ड से रोजाना 10,000 रुपये निकाल सकेंगे। अभी तक यह सीमा 4,500 रुपये थी। हालाकि नकदी निकासी की 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।1इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू खाते से साप्ताहिक राशि निकासी की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई। कैश ओवरड्राफ्ट और कैश क्रेडिट अकाउंट के लिए भी यह बढ़ी हुई सीमा लागू होगी। नोटबंदी के बाद यह दूसरा मौका है, जब केंद्रीय बैंक ने एटीएम से नकदी निकासी की सीमा को बढ़ाया है। इसके पहले 30 दिसंबर को रोजाना नकदी निकासी सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये की थी। 1वित्त मंत्रलय के सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक की तरफ से बताया गया है कि बाजार में 500 रुपये या इससे कम के नोटों की उपलब्धता पर्याप्त हो गई है। आरबीआइ ने यह भी आश्वस्त किया है कि 100 और 50 रुपये के नोटों की आपूर्ति को लगातार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। 50 रुपये और इससे कम राशि के नोटों को सीधे बैंक शाखाओं के जरिये वितरित किया जा रहा है, ताकि बाजार में छोटे नोटों की भी दिक्कत नहीं रहे।
17th January, 2017