यूरिड मीडिया न्यूज। लखनऊ रू हजरतगंज चैराहे पर शाम चार बजे ट्रैफिक पुलिस के कर्मी अभियान चला रहे थ्पुलिस कर्मियों के मुताबिक इस बीच हूटर लगा होने पर एक सफेद रंग की फॉच्र्यूनर कार रोकी गई। कार से निकले अब्दुल रहमान ने खुद को आजमगढ़ के एक राज्यमंत्री का भाई बताकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने हूटर निकाले जाने से मना कर दिया। यह देख सीओ ट्रैफिक अवनीश कुमार मिश्र और राजेश तिवारी पहुंचे तो इस बीच कार से एक महिला उतरी और उसने भी हंगामा शुरू कर दिया। सीओ ने जब उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला दिया तो महिला और भड़क गई। बोली कि दो माह बाद सरकार आने पर देखेंगे कहा रहोगे। इसके बाद सीओ ने उसकी कार से हूटर निकलवा दिया और 1000 रुपये का जुर्माना काटा। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों गाड़ियों से ब्लैक फिल्म, हूटर उतार कर कार्रवाई की। पुलिस ने कई गाड़ियों से नीली बत्ती भी उतारकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला।1ज्ञात हो कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ द्वारा संयुक्त रूप से पिछले कई दिनों से आचार संहिता के उल्लंघन के विरोध में अभियान चला रही है।जागरण संवाददाता, लखनऊ रू हजरतगंज चैराहे पर शाम चार बजे ट्रैफिक पुलिस के कर्मी अभियान चला रहे थे। पुलिस कर्मियों के मुताबिक इस बीच हूटर लगा होने पर एक सफेद रंग की फॉच्र्यूनर कार रोकी गई। कार से निकले अब्दुल रहमान ने खुद को आजमगढ़ के एक राज्यमंत्री का भाई बताकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने हूटर निकाले जाने से मना कर दिया। यह देख सीओ ट्रैफिक अवनीश कुमार मिश्र और राजेश तिवारी पहुंचे तो इस बीच कार से एक महिला उतरी और उसने भी हंगामा शुरू कर दिया। सीओ ने जब उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला दिया तो महिला और भड़क गई। बोली कि दो माह बाद सरकार आने पर देखेंगे कहा रहोगे। इसके बाद सीओ ने उसकी कार से हूटर निकलवा दिया और 1000 रुपये का जुर्माना काटा। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों गाड़ियों से ब्लैक फिल्म, हूटर उतार कर कार्रवाई की। पुलिस ने कई गाड़ियों से नीली बत्ती भी उतारकर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला।
17th January, 2017