उत्तर प्रदेश समाजवादी सरकार में परिवहन मंत्री व अमेठी से विधायक गायत्री प्रजापति एक बार फिर चुनावी तोहफे को लेकर चुनाव आयोग के हत्थें चढ़ सकते है। अमेठी में चुनाव से पहले एक घर में 1000 साड़ियां और 32 नई साइकिलें बरामद हुई है। इसके पीछे गायत्री प्रजापति का नाम सामने आ रहा है।
फिर फंस सकते हैं, गायत्री
अमेठी में एक हजार साड़िया और साइकिलें सचल दल ने गायत्री के कार्यकर्ता हरीश यादव के घर से बरामद की है।
इस पूरे मामले में गायत्री प्रजापति का नाम सामने आ रहा है।
बताया जा रहा है कि यह साड़ियां और साइकिलें चुनाव के दौरान वोटरों में बांटने के लिए यहां लाई गई थीं।
इससे पहले भी आचार संहिता उल्लघंन मामले में इनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।
पुराने खिलाड़ी है गायत्री
गत 11 जनवरी को फतेहपुर जिले में पुलिस ने विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही साढ़े चार हजार सदियों से भरा मिनी ट्रक पकड़ा था।
इस ट्रक के ड्राइवर ने जो रसीद दिखाई वह सपा के दागी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के नाम से निकली।
यह ट्रक कानपुर से अमेठी के लिए ले जाया जा रहा था।
इसके बाद गायत्री प्रजापति पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा,
उनके खिलाफ थाने में FIR दर्ज करायी गयी।
फिलहाल इस मामले की भी जांच चल रही है।
17th January, 2017