उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार 19 जनवरी को पार्टी कर्यालय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी की। प्रेस विज्ञप्ति में बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
सपा मुखिया को एहसास है:
बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।
मायावती ने कहा है कि, सपा के मुखिया को एहसास हो चुका है कि, पार्टी दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा है कि, इसीलिए सपा सरकार बच्चों को लैपटॉप आदि रेवड़ी की तरह बाँट रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि, ज्यादातर लाभार्थी सपा कार्यकर्ता ही हैं। मायावती ने आगे कहा है कि, समाजवादी पार्टी की ध्वस्त कानून-व्यवस्था से निजात पाने के लिए “जनता सही पार्टी को वोट देगी”।
अधूरी योजनाओं के लोकार्पण पर हमला:
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा है कि, “सपा सरकार आपाधापी में अधूरी योजनाओं का लोकार्पण कर जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं”। उन्होंने आगे कहा कि, इस तरह से धोखे वाले काम करने से सपा को राजनीतिक फायदा कम नुक्सान ज्यादा होगा। बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, सूबे की जनता को यह सब छलावा पसंद नहीं है।
19th January, 2017