गुरुवार को एटा में हुए बस हादसे के बाद प्रशासन पर कार्रवाई होना शुरू हो गई है. अभी तक तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एटा के ब्लॉक ऐजुकेशन ऑफिसर और ब्लॉक संसाधन अधिकारी और सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) को सस्पेंड कर दिया गया है.
गौरतलब है कि सर्दी के कारण स्कूल बंद होने के ऐलान के बावजूद स्कूल खोला गया था, वहीं जिस स्कूल बस से बच्चों को ले जाया जा रहा था उस बस के पास परमिट भी नहीं था, जिसके बाद प्रशासन की गलती बताई जा रही थी.
गुरुवार को हुए इस भीषण सड़क हादसे में स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 13 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 24 बच्चे घायल भी थे. बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे. हादसे के बाद एटा के डीएम ने मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था.
20th January, 2017