मुंबई-- रिलायंस जिओ अगले एक साल में तमाम ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है, जो आपकी लाइफ को डिजिटल बना देगा। फ्री वॉयस कॉलिंग और तेज इंटरनेट के इतर कंपनी आपके टीवी को स्मार्ट टीवी और आपकी कार को स्मार्ट कार बनाने के लिए कनेक्टेड कार और जिओ टीवी जैसे प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इसके अलावा घर की सिक्योरिटी, हेल्थ, एजुकेशन और फाइनेंस जैसे क्षेत्र से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कंपनी की ओर से तमाम मोबाइल एप्लीकेशन और डिवाइस लॉन्च किये जाएंगे।
रिलायंस जिओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देशभर में फाइबर ऑप्टिक्स का काम करीब 80 फीसदी पूरा कर दिया गया है। जिसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। फाइबर ऑप्टिक्स का नेटवर्क पूरा हो जाने के बाद 1 सेकेंड में 1 जीबी डाटा डाउनलोड हो जाने जैसी स्पीड को सुनिश्चित किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी तमाम सेक्टर से जुड़े प्रोडक्ट और एप्लीकेशन की रेंज लॉन्च करेगी। इस प्रोडक्ट्स के लिए तेज इंटरनेट स्पीड जरूरी है।
कनेक्टेड कार से स्मार्ट बनेगी कार– जिओ डिवाइस को अपनी कार से कनेक्ट करके आप स्मार्ट कार बना सकते हैं। यह डिवाइस एक एडाप्टर की तरही होगी, जो जिओ को सिम डालने पर एक्टिव होगी। साथ ही इस डिवाइस को सपोर्ट करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन पर इंस्टॉल होगी। यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको नोटिफिकेशन और कॉल के जरिए कार से जुड़ी तमाम जानकारियां देगी। मसलन, कार की बैटरी, सर्विस का अलर्ट आदि। आपकी गैर मौजूदगी में यदि कोई कार खोलने का प्रयास करता है, तो यह एप्लीकेशन आपको नोटिफिकेशन से एलर्ट करेगी। इस मोबाइल एप के जरिए आप बिना पास आए कार का इंजन ऑन करके एसी स्टार्ट कर सकते हैं। जो गर्मी में आपके कार के पास पहुंचने तक इसको ठंडा कर देगा।
साधारण टीवी बनेगा स्मार्ट– रिलायंस जिओ के डिजिटल होम रेंज के प्रोड्क्ट आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट बना देंगे। जिसपर आप जिओ टीवी की मदद से ऑन डिमांड मूवीज, वॉयस कमांड से चैनल स्कैनिंग, पिछले सात दिनों में ब्राॉडकास्ट हुआ कोई भी प्रोग्राम देख सकते हैं। इसके अलावा ऑन लाइन या ऑफ लाइन वीडियो देखने के साथ-साथ दूर दराज बैठे दोस्त के साथ वीडियो गेम खेलने का आनंद भी आप स्मार्ट टीवी पर ले पाएंगे।
घर की सिक्योरिटी के लिए लॉन्च होंगे प्रोडक्ट– डिजिटल होम रेंज के प्रोडक्ट्स में जिओ घर की सिक्योरिटी और एप्लाइंसिस को मैनेज करने के लिए एप्लीकेशन और डिवाइसेस लॉन्च करेगी। इनके जरिए आप अपने स्मार्टफोन से घर की डोरबेल, लॉक, एयर कंडिश्नर और सीसीटीवी मैनेज कर सकते हैं।
जिओ मनी होगा और एडवांस– कंपनी की तैयारी ई-वॉलेट जिओ मनी को एडवांस बनाकर फाइनेंनशियल जरूरतों को पूरा करने की है। कंपनी देशभर में कैश एजेंट का नेटवर्क तैयार करेगी जिसके माध्यम से जिओ मनी में कैश जमा या निकाला जा सकता है। साथ ही जिओ मनी से सीधे मेट्रो, शॉपिंग और यूटीलिटी बिल जैसे पेमेंट किये जा सकेंगे।
20th January, 2017