उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 63 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं. हालांकि लिस्ट जारी करते ही कांग्रेस में तूफान मच गया और नाराज कांग्रेसियों ने दफ्तर पर हमला बोल दिया.
मुख्यमंत्री हरीश रावत दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं. ये दो सीट हैं- हरिद्वार और किच्छा. इससे साफ हो गया है कि पहाड़ छोड़ इस बार हरीश रावत चुनाव तराई के मैदान में लड़ेंगे. फिलहाल, हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से विधायक हैं.
मच गया घमासान - कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही तूफान मच गया. टिकट कटने से नाराज नेताओं के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा काटा. समर्थकों ने होर्डिंग फूंक डाले और हरीश रावत, किशोर उपाध्याय के पोस्टर फाड़ दिए. देहरादून जिले की सहसपुर विधान सभा से टिकट के दावेदार रहे आर्येन्द्र शर्मा, गुलजार और नवीन बिष्ट के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के पोस्टर तक फाड़ डाले. आर्येन्द्र ने पिछले विधानसभा चुनावों में सहसपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार यहां से किशोर उपाध्याय को कांग्रेस ने टिकट दिया है.
बागियों को टिकट
इस बार भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए चार बागियों को भी पार्टी ने टिकट दिया है. मसलन, भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए सुरेश चंद जैन को रुड़की, शैलेन्द्र रावत को पौड़ी की यमकेश्वर और भीमताल से टिकट दान सिंह भंडारी को टिकट दिया गया है.
uttarakhand-assembly-polls
उम्मीदवारों की सूची:
पुरोला (सुरक्षित)- राजकुमार
यमुनोत्री- संजय डोभाल
गंगोत्री- विनय पाल सिंह सजवाण
बद्रीनाथ- राजेन्द्र सिंह भंडारी
थराली सुरक्षित- जीत राम
कर्णप्रयाग- अनुसुइया प्रसाद मैखुरी
केदार नाथ- मनोज रावत
रुद्रप्रयाग- लक्षमी राणा
घनसाली (सुरक्षित)- भीमलाल आर्य
देवप्रयाग- मंत्री प्रसाद नैथानी
नरेंद्र नगर- हिमांशु बिजल्वाण
प्रतापनगर- विक्रम सिंह नेगी
चकराता (सुरक्षित)- प्रीतम सिंह
विकासनगर- नवप्रभात
सहसपुर- किशोर उपाध्याय
धर्मपुर- दिनेश अग्रवाल
राजपुर रोड (सुरक्षित)- राजकुमार
देहरादून कैंट- सूर्यकान्त धस्माना
मसूरी- गोदावरी थापली
डोईवाला- हीरा सिंह बिष्ट
ऋषिकेश- राजपाल खारोल
हरिद्वार- ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी
बीएचईएल रानीपुर- अम्बरीष कुमार
जवालापुर सुरक्षित- शीशपाल सिंह
भगवानपुर- ममता राकेश
झबरेड़ा (सुरक्षित)- राजपाल सिंह
पिरान कलियर- फुरकान अहमद
रुड़की- सुरेश चंद जैन
खानपुर- चौधरी यशवीर सिंह
मंगलौर- क़ाज़ी मोहम्मद निजामुद्दीन
लक्सर- हाजी तस्लीम अहमद
हरिद्वार ग्रामीण- हरीश रावत
यमकेश्वर- शैलेन्द्र सिंह रावत
पौड़ी सुरक्षित- नवल किशोर
श्रीनगर- गणेश गोदियाल
चौबट्टाखाल- राजपाल सिंह बिष्ट
लेंसडाउन- टीपीएस रावत
कोटद्वार- सुरेन्द्र सिंह नेगी
धारचूला- हरीश धामी
डीडीहाट- प्रदीप सिंह पाल
पिथौरागढ़- मयूख सिंह महर
गंगोलीहाट (सुरक्षित)- नारायण राम आर्य
कपकोट- ललित फरसवाण
द्वाराहाट- मदन सिंह बिष्ट
सल्ट- गंगा पचौली
रानीखेत- कारण माहरा
अल्मोड़ा- मनोज तिवारी
जागेश्वर- गोविद सिंह कुंजवाल
लोहाघाट- कुशल सिंह अधिकारी
चम्पावत- हेमेश खर्कवाल
लालकुआं- हरीश चंद्र दुर्गापाल
भीमताल- दान सिंह भंडारी
नैनीताल (सुरक्षित)- सरिता आर्य
हल्द्वानी- इंदिरा हृदेश
कालाढूंगी- प्रकाश जोशी
रामनगर- रणजीत रावत
काशीपुर- मनोज जोशी
बाजपुर सुरक्षित- सुनीता बाजवा
रुद्रपुर- तिलक राज बेहड़
किच्छा- हरीश रावत
सितारगंज- मालती बिश्वास
नानक मत्ता (सुरक्षित)- गोपाल सिंह राणा
खटीमा- भुवन चंद्र कापड़ी
उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. 11 मार्च वोटों की गिनती होगी. इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. वैसे सियासी मैदान में उत्तराखंड क्रांति दल, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे दल भी हैं.
22nd January, 2017