अलीगढ़-- यहां हथियारबंद बदमाशों ने हाईवे के पास पहले एक रिटायर्ड डीआईजी के घर मां-बेटी को बंधक बना लूटपाट की। आशंका जताई जा रही है किे मां-बेटी के साथ रेप और मारपीट भी की गई। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद बदमाशों ने एक लग्जरी बस में घुसकर पैसेंजर्स को लूट लिया।
केयरटेकर की पत्नी-बेटी से रेप की आशंका
- घटना शनिवार की देर रात अलीगढ़ के टप्पल थानाक्षेत्र की है।
- आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने पहले एक्सप्रेस-वे से सटे जिकरपुर के एक फार्म हाउस में हमला बोला।
- बताया जा रहा कि ये फार्म हाउस हिमाचल के रिटायर्ड डीआईजी का है और यहां केयरटेकर का परिवार रहता है।
- बदमाशों ने इन लोगों को बंधक बना लिया और लूटपाट करते रहे।
- बताया जा रहा है कि बदमाशों ने केयरटेकर की पत्नी और बेटी के साथ रेप भी किया, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बस में भी की लूटपाट
- जानकारी के मुताबिक, फार्म हाउस में लूटपाट के बाद बदमाश यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एक बस में घुस गए।
- बदमाशों ने हथियारों के दम पर पैसेंजर्स को धमकाया और लूटपाट की।
- सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों से दो युवक राजू और पूरन भिड़ गए, जिन्हें बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहुलूहान हो गए। वहीं, विवेक यादव को बदमाशों ने तमंचों की बटों से मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए।
23rd January, 2017