प्रदेश पुलिस ने 26 जनवरी 2017 को होने वाले गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी दी है कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी सूबे में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.बता दें कि कानपूर रेल हादसे में भी पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है. इसी के चलते लखनऊ रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. आतंकी घटना को मद्देनजर एडीजी रेलवे के आदेश के बाद आज 3:00 से चारबाग़ रेलवे स्टेशन में जीआरपी और सीआरपीएफ और रेलवे के आलाधिकारियों के साथ होगा मॉक ड्रिल का अभ्यास.
24th January, 2017