उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने से शुरू होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा. पुलिस और जिला प्रशासन आगामी चुनाव को लेकर बेहद सख्ती बरत रहा है लेकिन इसके बावजूद भय मुक्त वातावरण में प्रतापगढ़ में मतदान करना चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है. बता दें कि प्रतापगढ़ की सात विधानसभाओ में 53%बूथ यानी 1330 बूथ क्रिटिकल हैं.
चुनाव आयोग की निगाह में सबसे डेंजर है प्रतापगढ़
यूपी में अगले महीने आगामी विधान सभा चुनाव के मतदान होने हैं. जिसके लिए सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद यूपी का प्रतापगढ़ चुनाव आयोग की निगाह में सबसे डेंजर है. बता दें कि प्रतापगढ़ में सात विधानसभा सीटों पर मतदान होना है
जिसमे 53%बूथ यानी 1330 बूथ अतिसंवेदनशील हैं.यहाँ विधानसभा चुनाव करना जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. हालांकि यहाँ सुरक्षा के लिए पुलिस फ़ोर्स के अलावा पैरा मिलिट्री फ़ोर्स भी तैनात रहेगी. लेकिन इसके बावजूद कुंडा विधानसभा सीट ज़िले की सबसे संवेदनशील सीट है. बता दें की बाहुबली नेता राजा भैया यहाँ से चुनाव लड़ते है. यही नही इस सीट से राजा भैया 1993 से लगातार जीतते आ रहे हैं.
24th January, 2017