समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने के उनके आवास पर शिवपाल यादव पहुंचे है। सपा की कलह के बाद एक ओर जहां अखिलेश यादव चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं मुलायम खेमें में अब भी मीटिंग का दौर खत्म नहीं हुआ है।
शिवपाल चर्चा के लिए पहुंचे मुलायम आवास
शिवपाल यादव ने चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद चुप्पी साध ली है।
वह इन दिनों पार्टी के संबंध में ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे है।
लेकिन अपनी पारम्परिक सीट से चुनाव लड़ेने की बात कहने के बाद,
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें उसी जसवंत नगर सीट से टिकट दिया है।
सपा परिवार में आयोग के फैसले के बाद आईं शांति के बाद अचानक आज शिवपाल यादव सपा प्रमुख से मिलने पहुंचे है। यहां दोनों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। इसी बीच अफवाह उड़ी थी कि मुलायम सिंह को आवास पर नज़रबंद कर दिया गया है।
24th January, 2017