राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने अवैध संबंधों के चलते एक चौकीदार की निर्मम हत्या कर दी। जिसे देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि चौकीदार इलाहबाद के एक जज के निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करता था लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है।
यह है घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित गौरा ग्राम निवासी राम सजीवन (42) पुत्र स्व. गयाराम रावत चौकीदारी करते है। पिछले कई दिनों से वह इलाहबाद निवासी एक जज की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदारी कर रहे थे। जिनके परिवार में उनकी पत्नी राजकुमारी व पांच बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह क्षेत्रीय चौकीदार कल्लू वहां से गुजर रहा था। तो उसने देखा कि बिल्डिंग के बाहर प्लाट पर रामसजीवन शव पड़ा देख उसके होश उड़ गए जिसकी सूचना कल्लू ने मृतक की पत्नी राजकुमारी को दी। शव की सूचना मिलते ही पत्नी व बच्चे मौके पर पहुंच गए। वहीं देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी। रामसजीवन की हत्या की सूचना पत्नी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक के माथे पर घाव के निशान हैं। फिलहाल हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा।
24th January, 2017